प्रधानमंत्री की मिठाई वाली टिप्पणी पर ममता ने कहा, ‘यह बंगाल की संस्कृति है''

punjabkesari.in Thursday, Apr 25, 2019 - 12:59 AM (IST)

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिले उपहारों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए तृणमूल नेता ने कहा कि मिठाइयों और उपहारों से अतिथियों का स्वागत करना बंगाल की संस्कृति है, लेकिन इससे उनकी पार्टी को एक भी वोट नहीं मिलेगा। प्रधानमंत्री ने अभिनेता अक्षय कुमार को दिये साक्षात्कार में यह जिक्र किया था कि ममता बनर्जी उन्हें हर साल मिठाइयां और कुर्ते भेजती हैं।

इस साक्षात्कार को कई टीवी चैनलों ने प्रसारित किया जिसमें प्रधानमंत्री ने उनसे (ममता से) मिले उपहारों का जिक्र किया है। बनर्जी ने यह टिप्पणी हुगली जिले के श्रीरामपुर में एक जनसभा के दौरान यह टिप्पणी की। तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने मोदी का नाम लिये बगैर कहा,‘मिठाइयों और चाय से अतिथियों का स्वागत करना बंगाल की संस्कृति है। विशेष मौकों पर हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं। यह हमारी परंपरा है। हम मेहमानों का स्वागत मिठाइयों और उपहारों से करते हैं लेकिन इससे उन्हें (भाजपा को) एक भी वोट नहीं मिलेगा।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News