National Voters Day के मौके पर कांग्रेस ने किया Election Commission पर हमला
punjabkesari.in Saturday, Jan 25, 2025 - 06:24 PM (IST)
नेशनल डेस्क : शनिवार यानि की 25 जनवरी को मनाए जा रहे National Voters Day के मौके पर कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर हमला बोला है। महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हान ने EC पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग निष्पक्षता के साथ काम नहीं कर रहा है। आज नेशनल वोटर्स डे है, मगर चुनाव आयोग पारदर्शिता के साथ काम नहीं कर रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि चुनाव आयोग की स्याही केवल मज़ाक बन गई है। आयोग को महाराष्ट्र में ज्यादा ध्यान देना चाहिए, क्योंकि यहां पर ज़्यादा वोटर्स हैं। यहां पर कुछ वोटर्स बाहर से हैं। उन्होंने कहा कि हम लोकतंत्र बचाने के लिए चुनाव आयोग से अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। पार्टी इस मुद्दे को कई स्तरों को लेकर जाएगी। उन्होंने कहा कि हम कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाएंगे और साथ ही ईवीएम पर सवाल उठाएंगे।
प्रवीण चक्रवर्ती ने भी किया चुनाव आयोग का घेराव-
कांग्रेस के डेटा एनालिसिस विभाग के प्रमुख प्रवीण चक्रवर्ती ने भी EC का घेराव किया है। उन्होंने कहा कि आज भारत के चुनाव आयोग का 75वां स्थापना दिवस है। मेरे अनुसार महाराष्ट्र के लोग EC को इस दिन के लिए मुबारकबाद नहीं देंगे। महाराष्ट्र में आज की सरकार निष्पक्ष चुनावों के जरिए बनी हुई सरकार नहीं है।