परमबीर सिंह की चिट्ठी पर महाराष्ट्र में गरमाई सियासत, फडणवीस बोले- ''तुरंत इस्तीफा दें अनिल देशमुख

punjabkesari.in Saturday, Mar 20, 2021 - 08:53 PM (IST)

नेशनल डेस्कः मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह की चिट्ठी के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल आ गया है। पूर्व कमिश्नर ने गृह मंत्री अनिल देशमुख पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसके बाद भाजपा ने देशमुख का इस्तीफा मांगा है। पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्षी नेता देवेंद्र फड़णवीस ने कहा कि अनिल देशमुख का तत्काल अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। दरअसल, परमबीर सिंह ने महाराष्ट्र के सीएम को एक चिट्ठी लिखी, जिसमें उन्होंने सचिन वाजे का नाम लिया है कि कैसे अनिल देशमुख ने सचिन से 100 करोड़ रुपए की उगाही का प्लान बनाया था।

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम ने कहा ''सर्विंग डीजी परमबीर सिंह ने जो पत्र के माध्य से आरोप लगाए हैं वह बहुत गंभीर आरोप हैं। मैं तो मानता हूं जो जिलेटिन की स्टिक मिली है उससे भी ज्यादा विस्फोटक आरोप है। विशेष रूप से इन आरोपों की गंभीरता इसलिए भी बढ़ती है क्योंकि यह आरोप एक सर्वींग डीजी ने लगाए हैं। और इन आरोपों के साथ इसकी पुष्टी करने के लिए उन्होंने एसएमएस चैट अटैच किए हैं।

फडणवीस ने कहा कि इसमें बहुत स्पष्टता के साथ वह कह रहे हैं कि कहां से पैसा जमा करें। ऐसे समय में हमारी मांग है कि गृहमंत्री को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए। और अगर वह नहीं देते हैं तो मुख्यमंत्री को उन्हें हटाना चाहिए। इसके साथ इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। या तो केंद्रीय एजेंसियां मामले की जांच करें और अगर इसमें राज्य सरकार को यह लगता है कि हमको केंद्रीय एंजेसियों से जांच नहीं करवानी है तो कोर्ट मोनिटर जांच होनी चाहिए।''

वहीं परमबीर सिंह की चिट्ठी पर पलटवार करते हुए अनिल देशमुख ने ट्वीट कर सफाई  है। अनिल देशमुख ने कहा कि ''परमबीर ने खुद को बचाने के लिए और कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए झूठा आरोप लगाया । मुकेश अंबानी मामले के साथ - साथ मनसुख हिरेन हत्या मामले में सचिन वाजे की संलिप्तता स्पष्ट हो रही है और इसके तार परमबीर सिंह से जुड़े रहे हैं।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News