दिल्ली के स्कूलों में बम की धमकी पर केजरीवाल ने केंद्र सरकार को घेरा, कहा- 'प्रधान मंत्री जी कुछ तो करो'
punjabkesari.in Sunday, Sep 21, 2025 - 09:28 AM (IST)

नेशनल डेस्क। दिल्ली के स्कूलों में लगातार मिल रही बम की धमकियों को लेकर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पहले ट्विटर) पर लिखा है कि दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर प्रधानमंत्री इतने बेबस क्यों हैं।
केजरीवाल ने पीएम मोदी से पूछा सवाल
केजरीवाल ने अपनी पोस्ट में लिखा, "प्रधान मंत्री जी, कुछ तो करो। 140 करोड़ लोगों का प्रधान मंत्री आखिर इतना बेबस क्यों है? क्या आपसे कुछ भी संभल नहीं रहा है?" उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली के स्कूलों को बार-बार मिल रही बम की धमकी से बच्चों के माता-पिता डर के साए में जी रहे हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि एक साल से लगातार मिल रही धमकियों के बावजूद न तो कोई पकड़ा गया है और न ही कोई ठोस कार्रवाई हुई है। केजरीवाल ने कहा कि "चार इंजन वाली BJP सरकार राजधानी की सुरक्षा तक नहीं संभाल पा रही है।"
यह भी पढ़ें: Solar Eclipse 2025: आज लगेगा साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, भूलकर भी न करें ये काम, गर्भवती महिलाएं रहें सावधान
दिल्ली में फिर मिली बम की धमकी
यह बयान तब आया है जब शनिवार (20 सितंबर) को दिल्ली के कई स्कूलों को फिर से बम से उड़ाने की धमकी मिली। इन धमकियों के बाद स्कूलों में हड़कंप मच गया और तुरंत स्कूलों को खाली कराया गया। धमकी मिलने वाले स्कूलों में नजफगढ़ का कृष्णा मॉडल पब्लिक स्कूल, कुतुब मीनार का सर्वोदय सीनियर सेकंडरी स्कूल और द्वारका का डीपीएस स्कूल शामिल हैं।
पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और बम निरोधक दस्ते ने जांच शुरू की। हालांकि अभी तक किसी भी स्कूल से कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां इस मामले में पूरी सतर्कता बरत रही हैं और जांच जारी है।