Good Friday पर ईसा मसीह के बलिदान को किया याद, नेताओं ने दी शांति की सीख
punjabkesari.in Friday, Apr 18, 2025 - 04:40 PM (IST)

नेशनल डेस्क: गुड फ्राइडे ईसाई समुदाय के लिए एक पवित्र और भावनात्मक दिन होता है, जो ईसा मसीह के बलिदान की याद में मनाया जाता है। यह दिन उनके सूली पर चढ़ाए जाने और मानवता के लिए किए गए त्याग को श्रद्धांजलि देने का प्रतीक है। इसी अवसर पर ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने राज्यवासियों से त्याग, करुणा और निःस्वार्थ सेवा के मूल्यों को आत्मसात करने की अपील की। ओडिशा के नेताओं द्वारा दिए गए संदेश इस बात का प्रमाण हैं कि चाहे हमारी धार्मिक पहचान जो भी हो, बलिदान और निःस्वार्थ सेवा की भावना हर समाज के लिए जरूरी है। गुड फ्राइडे हमें यही सिखाता है कि सच्चा त्याग वही है जो दूसरों के कल्याण के लिए किया जाए, और यही भावना एक बेहतर समाज की नींव रखती है।
मुख्यमंत्री मोहन माझी का संदेश: अपनाएं शांति और मानवता का मार्ग
“आइए, हम बलिदान, करुणा और निःस्वार्थ सेवा के मूल्यों को सम्मान दें। यह दिन हमें शांति, सहानुभूति और मानवता को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित करे।” मोहन माझी का यह संदेश केवल धार्मिक भावनाओं को नहीं, बल्कि सामाजिक एकता और मानवीय संवेदनाओं को भी छूता है। उन्होंने गुड फ्राइडे को एक आध्यात्मिक प्रेरणा के रूप में प्रस्तुत किया, जिससे समाज में शांति और सहिष्णुता को बढ़ावा मिले।
राज्यपाल और विपक्ष के नेता का भी आया संदेश
गुड फ्राइडे के मौके पर ओडिशा के राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति और विपक्ष के वरिष्ठ नेता नवीन पटनायक ने भी राज्य के नागरिकों को शुभकामनाएं दीं।
राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति ने लिखा:
“मैं राज्य के ईसाई समुदाय की बहनों और भाइयों के साथ गुड फ्राइडे के अवसर पर प्रभु यीशु द्वारा दिखाए गए प्रेम, करुणा और बलिदान के मार्ग पर आगे बढ़ने का संकल्प लेता हूं।”
वहीं, बीजू जनता दल के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अपने संदेश में कहा:
“गुड फ्राइडे का पवित्र अवसर हमारे जीवन को प्रेम, करुणा और क्षमा से भर दे और बलिदान का यह दिन हमें शांति, सद्भाव और दया के मार्ग पर ले जाए।”
गुड फ्राइडे: धार्मिक पर्व से बढ़कर एक मानवीय संदेश
गुड फ्राइडे को केवल एक धार्मिक पर्व मानना इसकी भावना को सीमित करना होगा। यह दिन हर इंसान के लिए सीख है कि प्रेम, दया, क्षमा और बलिदान जैसे मूल्यों को अपनाकर सामाजिक समरसता और सांप्रदायिक सौहार्द को मजबूत किया जा सकता है। मुख्यमंत्री, राज्यपाल और विपक्ष के नेताओं का संयुक्त संदेश यही दर्शाता है कि गुड फ्राइडे को एक वैश्विक और मानवीय संदेश के रूप में अपनाना चाहिए, जो हमें नफरत नहीं, बल्कि प्रेम और सेवा की राह पर ले जाता है।