OMG ! स्टूडेंट्स ने 70 किलो chocolate से बनाई PM Modi की मूर्ति, इसमें छिपी हैं देश की तरक्की की कहानी

punjabkesari.in Wednesday, Sep 03, 2025 - 04:33 PM (IST)

नेशनल डेस्क:17 सितंबर को भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है। देशभर में मौजूद उनके समर्थकों के बीच काफी उत्साह है। इसी बीच उनके जन्मदिन को खास बनाने के लिए ओडिशा के एक स्कूल के कुछ छात्रों ने एक अनोखा तोहफा दिया है। भुवनेश्वर के प्रोफेशनल बेकिंग और फाइन पेस्ट्री स्कूल, 'क्लब चॉकलेट' के 15 छात्रों की एक टीम ने 70 Kg शुद्ध चॉकलेट का इस्तेमाल कर पीएम मोदी की एक बड़ी मूर्ति बनाई है।

ये भी पढे़ं- GST Reforms: आम आदमी को मिल सकती है राहत! कल से सस्ती हो सकती हैं डेली यूज़ की ये 175 चीज़ें, जल्दी से चेक करें लिस्ट

 

बच्चों ने कड़ी मेहनत से इस मूर्ति को 7 दिनों में तैयार किया। इस काम को करने में बच्चों को प्रशिक्षकों, राकेश कुमार साहू और रंजन परिदा का मार्गदर्शन मिला। पीएम की इस चाकलेटी मूर्ति को बनाने में 55 kg डार्क चॉकलेट और 15 kg सफेद चॉकलेट का उपयोग किया गया है। संस्थान का दावा है कि भारत में यह पहली बार है जब किसी पीएम की ऐसी चॉकलेट मूर्ति बनाई गई है।

<

>

सिर्फ कला नहीं, देश की तरक्की का प्रतीक

यह चॉकलेट की मूर्ति सिर्फ एक कलाकृति नहीं है बल्कि यह पीएम मोदी के नेतृत्व में देश की उपलब्धियों को भी दर्शाती है। छात्रों ने इस मूर्ति में कई प्रमुख सरकारी योजनाओं जैसे उज्ज्वला योजना, जन-धन योजना और स्वच्छ भारत मिशन के प्रतीकों को बड़ी ही बारीकी से दिखाया है। इसके अलावा इस कलाकृति में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) की शानदार सफलताओं को भी कलात्मक रूप से जोड़ा गया है। यह मूर्ति छात्रों के कला कौशल और प्रधानमंत्री के प्रति उनके सम्मान को दर्शाती है।

ये भी पढ़ें- CAA का नया नियम लागू!इन 3 देशों से 2024 तक आए अल्पसंख्यकों को मिली भारत में रहने की छूट

 

हर जन्मदिन पर खास पहल

प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन हर साल किसी न किसी विशेष पहल का गवाह बनता है।

  • 2023 में उनके जन्मदिन पर 'प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना' की शुरुआत की गई थी, जो कारीगरों और शिल्पकारों को समर्पित है।
  • 2022 में उनके जन्मदिन के अवसर पर मध्य प्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में आठ चीतों को छोड़ा गया था।

बीजेपी भी पीएम मोदी के जन्मदिन को "सेवा पखवाड़ा" के रूप में मनाती है, जिसके तहत रक्तदान शिविर और स्वच्छता अभियान जैसे कई सामाजिक कार्य किए जाते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News