ईवीएम की कार्यप्रणाली से जुड़े सवालों का चुनाव आयोग को जवाब देना चाहिये : उमर

punjabkesari.in Saturday, Dec 09, 2017 - 04:02 PM (IST)


श्रीनगर :  जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने आज चुनाव आयोग से कहा कि वह इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन्स (ईवीएम) की विश्वसनीयता पर उठ रहे सवालों का जवाब दे। अब्दुल्ला ने ट््िवटर पर लिखा, ईवीएम से जुड़ी साजिश की बातों को मैं बेहद संशय की नजर से देखता रहा हूं लेकिन ईवीएम मशीनों और उनके गलत न होने पर मेरा अटूट विश्वास अब दरकने लगा है।  पूर्व मुख्यमंत्री गुजरात में कुछ मतदान केंद्रों पर ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी की शिकायतों के संदर्भ में यह बातें कर रहे थे। उन्होंने एक अन्य ट््वीट में कहा, मुझे उम्मीद है कि चुनाव आयोग कदम उठायेगा और मतदान मशीनों की विश्वसनीयता को लेकर उससे पूछे जा रहे सवालों का जवाब देगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News