उमर अब्दुल्ला: अमरनाथ यात्रा और खीर भवानी मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद होगी

punjabkesari.in Tuesday, May 20, 2025 - 05:29 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को कहा कि आगामी खीर भवानी मेला और अमरनाथ यात्रा के सुरक्षित एवं सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रबंध किए जाएंगे। अब्दुल्ला गांदरबल गए और जिले में स्थित प्रतिष्ठित खीर भवानी मंदिर में पूजा-अर्चना की। जम्मू कश्मीर विधानसभा में वह गांदरबल सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, "हमने (यात्रा के लिए) अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। जहां तक ​​सुरक्षा का सवाल है, सभी इंतजाम किए जाएंगे। हमारा प्रयास होगा कि पहले माता खीर भवानी मेला सफल हो और फिर अमरनाथ यात्रा दोनों मार्गों- सोनमर्ग और पहलगाम –से सुरक्षित रूप से संपन्न हो। हम चाहते हैं कि सभी श्रद्धालु सकुशल लौटें।"

खीर भवानी मेला, कश्मीरी पंडितों के लिए एक महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजन है। इस वर्ष जून के पहले सप्ताह में इस मेले के आयोजन की संभावना है। देश के सभी हिस्सों से कश्मीरी पंडित रागन्या देवी के मंदिर (खीर भवानी मंदिर) में इकट्ठा होते हैं। वार्षिक अमरनाथ यात्रा तीन जुलाई से शुरू होगी। पहलगाम हमले के पर्यटन पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार पर्यटन क्षेत्र के पुनर्जीवन के लिए काम करने से पहले स्थिति के स्थिर होने का इंतजार करेगी। उन्होंने कहा, "पर्यटन पर असर पड़ा है, लेकिन फिलहाल हम इस बारे में कुछ नहीं कर रहे हैं। पहले स्थिति सामान्य होने दें, फिर हम सभी संबंधित पक्षों के साथ बैठक कर पर्यटन क्षेत्र को दोबारा सक्रिय करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कदम उठाएंगे।" उन्होंने कहा, "अच्छी बात यह है कि जम्मू कश्मीर के बाहर के टूर ऑपरेटर भी इसे पुनर्जीवित करना चाहते हैं। कुछ समूह आने भी लगे हैं। लेकिन यात्रा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होने दीजिए, फिर हम पर्यटन पर ध्यान केंद्रित करेंगे।"

PunjabKesari

मुख्यमंत्री ने गांदरबल में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया। अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा, "गांदरबल के बाकुरा में जलापूर्ति योजना का उद्घाटन करते हुए खुशी हो रही है। यह एक महत्वपूर्ण परियोजना है, जो 4,000 से अधिक लोगों के लिए स्वच्छ पेयजल सुनिश्चित करेगी। इस महत्वपूर्ण अवसर पर माननीय मंत्री सकीना इटू, जावेद अहमद राणा, और सलाहकार नासिर सोगामी भी मौजूद थे। यह सभी के लिए बुनियादी सुविधाओं और जीवन की गुणवत्ता में सुधार के लिए हमारी सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।"

उन्होंने गांदरबल के पांडच में एक वृद्धाश्रम का भी उद्घाटन किया और इसे वरिष्ठ नागरिकों के लिए सम्मान और देखभाल सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। अब्दुल्ला ने सफापोरा स्थित सरकारी इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी कॉलेज में विज्ञान खंड की आधारशिला भी रखी। उन्होंने कहा, "प्रौद्योगिकी आधुनिक उद्यमिता की रीढ़ है, हमारे युवाओं को भविष्य का नेतृत्व करने के लिए सक्षम होना जरूरी है।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News