श्रीनगर में हथियारों की लूट के बाद उमर ने मुख्यमंत्री पर साधा निशाना

punjabkesari.in Friday, May 18, 2018 - 04:59 PM (IST)

श्रीनगर : नेशनल कांफ्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने राज्य में संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा हथियार लूटे जाने की वारदात को लेकर आज जम्मू - कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को निशाना बनाया।   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा से पहले यह घटना हुई है।   जम्मू - कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने ट््वीट किया , ‘श्रीनगर के रिहाइशी इलाके एवं हमारे महत्वपूर्ण पर्यटक केंद्र डलगेट पर पुलिस से लूटपाट ( तीन राइफलें ) । मुख्यमंत्री को अपने बचाव के लिए कभी नयी दिल्ली और कभी इस्लामाबाद की ओर देखना बंद कर अपने प्रशासन की असफलता पर गौर करना चाहिए। ’


 संदिग्ध आतंकवादियों ने कल रात डलगेट इलाके में एक पुलिस चौकी से तीन राइफलें लूट ली थी। बाद में तीनों राइफलों की तस्वीरें फेसबुक पर पोस्ट कर हिज्बुल मुजाहिदीन के आंतकवादियों के उन्हें छीनने का दावा किया गया था।   शहर में पिछले दो दिन में ऐसी दो वारदातें हुई हैं जो प्रधानमंत्री के कल यहां आने से पहले एक खतरे की घंटी है।   मोदी यहां डल झील के किनारे शेर - ए - कश्मीर इंटरनेशनल कांफ्रेस सेंटर ( एसकेआईसीसी ) में एक समारोह में शिरकत करेंगे।   यह उस पुलिस चौकी से कुछ किलोमीटर दूर स्थित है जहां यह वारदात हुई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News