''तेरे पेट में लात मारकर बच्चा गिरा दूंगा'', गर्भवती महिला को ओला ड्राइवर ने दी धमकी
punjabkesari.in Saturday, Apr 05, 2025 - 09:26 PM (IST)

नेशनल डेस्क : नोएडा एक्सटेंशन से एक परेशान कर देने वाली घटना सामने आई है। एक गर्भवती महिला ने बताया कि ओला कैब ड्राइवर ने उसके साथ बहुत बुरा व्यवहार किया। महिला ने सोशल मीडिया पर अपनी आपबीती शेयर की है, जो अब तेजी से वायरल हो रही है।
महिला के अनुसार, उसने नोएडा एक्सटेंशन से साकेत जाने के लिए ओला कैब बुक की थी। रास्ते में बहुत गर्मी हो रही थी, इसलिए उसने ड्राइवर से एसी चालू करने को कहा। लेकिन ड्राइवर गुस्से में आ गया और साफ मना कर दिया।
जब महिला ने दोबारा एसी चालू करने को कहा, तो ड्राइवर ने गुस्से में धमकी दी – "तेरे पेट में लात मारकर बच्चा गिरा दूंगा।" महिला ने कहा कि ड्राइवर को पता था कि वह गर्भवती है, फिर भी उसने ऐसा कहा। इतना ही नहीं, ड्राइवर ने उसे रास्ते में ही जबरदस्ती कैब से उतार दिया और धमकाते हुए कहा कि "अब आगे देखो क्या होता है।"
महिला ने तुरंत ओला कस्टमर केयर और महिला हेल्पलाइन नंबर पर इसकी शिकायत की। ओला कंपनी ने माफी मांगते हुए कहा कि ड्राइवर पर कार्रवाई की गई है और भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसका ध्यान रखा जाएगा।