सोपोर में लश्कर के आतंकियों के 3 मद्दगार गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Nov 01, 2018 - 11:03 PM (IST)

श्रीनगर : उतर कश्मीर में बारामुला जिला के सोपोर कस्बे में गुरुवार को पुलिस ने आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तोयबा के तीन ओवर ग्राउंड वर्करों (ओ.जी.डब्लु) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार रफियाबाद क्षेत्र में छटलूरा क्रॉसिंग के पास पुलिस कम्पोनेंट रफियाबाद द्वारा संयुक्त नाका स्थापित किया गया। जांच पड़ताल के दौरान मोटरसाइकल पर सवार तीन लोगों ने मौके से भागने की कोशिश की। नाका पार्टी ने उनका पीछा किया और तीनों को गिरफ्तार कर लिया। 


उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच के दौरान उनकी पहचान अख्तर रसूल लोन पुत्र खालिक लोन, तारिक अहमद तांत्रे पुत्र मोहम्मद यूसुफ और इरफान अश्रफ डार पुत्र मोहम्मद अश्रफ सभी निवासी रेबन रफियाबादा के रुप में हुई है। एस.एस.पी. सोपोर जावेद इकबाल ने कहा कि नाका पार्टी द्वारा लश्कर के तीन ओ.जी.डब्लु गिरफ्तार कर लिए गए। 
उन्होंने कहा कि पुलिस स्टेशन डांगीवचा में 13 यू.एल.ए. अधिनियम की धारा 7/25 के तहत एफ.आई.आर. नंबर १४९/2018 दर्ज करके आगे की जांच शुरु कर दी गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News