सदस्यों की अधिकारी ध्यान से सुनें बात
punjabkesari.in Monday, May 29, 2023 - 04:50 PM (IST)

चण्डीगढ़, 29 मई - (अर्चना सेठी) हरियाणा के शहरी एवं स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने आज करनाल में जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में 18 मामलों में से 14 मामलों का मौके पर निपटारा किया तथा 4 मामलों की पुनः: जांच के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी और अगली बैठक में जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। मंत्री ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि वे कष्ट निवारण समिति के सदस्यों की बात को ध्यान से सुनें और विकास कार्यों पर तुरंत संज्ञान लें।
डॉ. कमल गुप्ता ने कष्ट निवारण समिति की बैठक की कार्यवाही शुरू करते हुए सबसे पहले पिछली बैठक से लंबित 5 मामलों की सुनवाई की और परिवादी की जांच रिपोर्ट से संतुष्ट होने के बाद इन मामलों का निपटारा होने पर फाईल करने के निर्देश दिए।
बैठक में पुलिस, पंचायत, शहरी स्थानीय निकाय, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, बिजली, हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, समाज कल्याण, जन स्वास्थ्य इत्यादि विभागों से संबंधित मामलों की सुनवाई कर समाधान किया गया।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

निक्की हेली का दावा- US और दुनिया के लिए बड़ा खतरा है चीन, युद्ध की तैयारी कर रहा बीजिंग

Nalanda News: बारिश के कारण 2 मंजिला मकान का छज्जा गिरा, मलबे में दबकर 2 महिलाओं की मौत

Breaking : रेल यात्री जरा ध्यान दें! 5 दिनों के लिए बंद रहेंगी ट्रेनें, कई Divert

अन्तर्राज्यीय वाहन चोरी एवं नकबजनी गिरोह का सालमगढ़ पुलिस ने किया खुलासा