किसानों के विकास के लिए ओडिशा सरकार ने 10,000 करोड़ रुपये की योजना को दी मंजूरी

Friday, Dec 21, 2018 - 09:31 PM (IST)

भुवनेश्वरः ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य में किसानों के समग्र विकास के लिए 10,000 करोड़ रुपये वाली योजना शुरू करने की घोषणा शुक्रवार को की। पटनायक ने कहा कि राज्य मंत्रिमंडल ने जीविकोपार्जन एवं आय वृद्धि के लिए कृषक सहायता (केएएलआईए) को मंजूरी दे दी है। यह योजना 10,000 करोड़ रुपये की राशि से ज्यादा की है।

पटनायक की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस योजना को मंजूरी दी गई। मुख्यमंत्री ने बैठक के बाद कहा, ‘‘ केएएलआईए ऐतिहासिक है और इससे राज्य में कृषि समृद्धि बढ़ेगी और गरीबी घटेगी।‘’ 

Yaspal

Advertising