Odisha Accident: भीषण टक्कर के बाद आग का गोला बनीं दो बाइकें, एक की जलकर मौत, दो घायल

punjabkesari.in Monday, Sep 30, 2024 - 02:24 PM (IST)

नेशनल डेस्क: ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में सोमवार को दो मोटरसाइकिलों के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस टक्कर के बाद दोनों बाइकों में आग लग गई, जिसकी चपेट में आने से एक व्यक्ति की जलकर मौत हो गई जबकि दो अन्य व्यक्ति घायल हो गए। 

पुलिस ने बताया कि घटना सुबह के समय कुरापाणि गांव में तेज रफ्तार मोटरसाइकिलों के टकराने के कारण हुई और आग लगने से दोनों बाइक पूरी तरह से जल गईं। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि टक्कर के बाद एक मोटरसाइकिल की पेट्रोल की टंकी फटने से आग लग गई। 

उसपर सवार व्यक्ति की झुलसकर मौत हो गई जबकि दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार दो अन्य लोग विस्फोट के बाद दूर जा गिरे। अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना के बाद स्थानीय दमकलकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और आग बुझाई। उन्होंने कहा कि आग में झुलसे दो अन्य व्यक्तियों को राउरकेला में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News