Wedding Season: 22 दिन में 35 लाख शादियां...19 अक्टूबर से बजने लगेगी शहनाई, देखें शुभ मुहुर्त
punjabkesari.in Monday, Sep 23, 2024 - 12:13 PM (IST)
नेशनल डेस्क: शादी-ब्याह के शुभ मुहूर्त का लंबे समय से इंतजार कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है। 9 जुलाई से शहनाइयों की गूंज शुरू हुई जो सिलसिला अब अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर में भी जारी रहेगा। अप्रैल में विवाह के शुभ मुहूर्त के दौरान शुक्र ग्रह के अस्त होने से विवाह कार्यक्रमों पर रोक लग गई थी। लगभग दो महीने बाद, 28 जून को शुक्र ग्रह के उदय के साथ ही शुभ कार्यों की शुरुआत हो गई है।
वहीं सितंबर माह में 18 सितंबर को पूर्णिमा, प्रतिपदा श्राद होगा, इसके बाद 19 को द्वितीया, 20 सितंबर को तृतीया, 21 सितंबर को चतुर्थी, 22 को पंचमी तिथि और 23 को षष्ठी तिथि का श्राद्ध किया जाएगा जिसके बीच लोग कोई शुभ कार्य नहीं कर पाएंगे लेकिन आपको बता दें कि अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर में शादियों के मुहूर्त का भंड़ार है जिसमें करीब 35 लाख शादियों की शहनाईयां बजेंगी। इस बार शादियों पर करीब 4.25 लाख करोड़ रुपये खर्च होने की उम्मीद है। शादियों के इस सीजन में लगभग 130 अरब डॉलर खर्च होंगे, इससे लाखों लोगों को रोजगार भी मिलेगा।
आईए जानते हैं शादी के शुभ मुहूर्त -----
तिथी समय
19 अक्टूबर 21:04 बाद
20 अक्टूबर 21:41 तक
21 अक्टूबर 19:54 से
22 अक्टूबर 18:44 तक
22 अक्टूबर 18:14 बाद
23 अक्टूबर 17:14 तक
26 अक्टूबर 11:27 बाद
नवंबर
तिथी समय
1 नवंबर 28:36 तक
6 नवंबर 13:23 बाद
7 नवंबर 16:24 तक
9 नवंबर 21:57 तक
10 नवंबर 24:08 तक
14 नवंबर 27:24 तक
28 नवंबर 13:32 बाद
29 नवंबर 13:59 तक
दिसंबर
तिथी समय
7 दिसंबर दिन रात
8 दिसंबर 8:54 तक
8 दिसंबर 8:54 बाद
इन महीनों के मुहूर्त में बैंड-बाजे, कैटरर्स और रिजॉर्ट की बुकिंग्स भी तेजी से हो रही हैं, इसलिए जल्दी बुकिंग कराने की सलाह दी जा रही है।