कोरोना अपडेट: देश में मरीजों का आंकड़ा 1.18 लाख के पार, 48 हजार लोग ठीक होकर लौटे घर

punjabkesari.in Friday, May 22, 2020 - 09:43 AM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के एक दिन में रिकॉर्ड 6088 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 1,18,447 पर पहुंच गयी है। हालांकि राहत की बात यह है कि इस दौरान 3000 से अधिक लोगों ने इस संक्रमण से निजात भी पायी। 

PunjabKesari

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 6088 नये मामले आये जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 1,18,447 पर पहुंच गयी। देश में कुल सक्रिय मामले 66330 हैं। इससे एक दिन पहले 5609 नये मामले सामने आये थे। देश में कोविड-19 संक्रमण से पिछले 24 घंटों में 148 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 3583 हो गयी। 

PunjabKesari

संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच इस महामारी से ठीक होने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है और पिछले 24 घंटों में 3234 लोग इस संक्रमण से मुक्त हुए हैं जिससे स्वस्थ हुए लोगों की कुल संख्या 48533 हो गयी है। देश में कोरोना से सबसे अधिक महाराष्ट्र प्रभावित हुआ है और कुल संक्रमण के मामलों में एक तिहाई से अधिक हिस्सा यहीं का है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 2345 नये मामले सामने आये हैं, जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 41642 हो गयी है तथा कुल 1454 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 11726 लोग इसके संक्रमण से ठीक भी हुए हैं। 

PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News