17 नवंबर को 5.05 लाख के एक दिन के रिकॉर्ड पर पहुंची घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या

punjabkesari.in Tuesday, Nov 19, 2024 - 04:02 PM (IST)

नेशनल डेस्क। 17 नवंबर 2024 को घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया। इस दिन पहली बार घरेलू उड़ानों में 5 लाख से अधिक यात्री सफर करने के लिए रवाना हुए। नागरिक उड्डयन मंत्रालय के मुताबिक, इस दिन एयरलाइनों ने कुल 5,05,412 यात्रियों को ढोया और कुल 3,173 उड़ानें संचालित की।

त्योहारी सीजन और शादी-ब्याह का असर

यह रिकॉर्ड त्योहारी और शादी-ब्याह के मौसम में यात्रियों की बढ़ती मांग को दर्शाता है। यात्रा के मौसम के दौरान यात्रियों की संख्या में इस तरह की वृद्धि सामान्य बात है, खासकर जब लोग छुट्टियों के दौरान अपने घरों तक पहुंचने के लिए यात्रा करते हैं। क्लियरट्रिप के उपाध्यक्ष (एयर कैटेगरी) गौरव पटवारी ने कहा, "यात्रियों की संख्या में वृद्धि का मुख्य कारण त्योहारी मांग और शादी-ब्याह का मौसम है। हमें उम्मीद है कि सर्दियों में भी यात्रा की मांग मजबूत रहेगी।"

एयरलाइन्स का प्रदर्शन

रविवार को मुख्य एयरलाइन्स कंपनियों द्वारा संचालित उड़ानों में 90 प्रतिशत से अधिक सीटें भरी हुई थीं। हालांकि, कुछ एयरलाइन्स का समय पर प्रदर्शन (OTP) प्रभावित हुआ। उदाहरण के लिए, इंडिगो का OTP 74.2 प्रतिशत था, एलायंस एयर का 71 प्रतिशत और अकासा एयर का 67.6 प्रतिशत रहा। स्पाइसजेट और एयर इंडिया का OTP क्रमशः 66.1 प्रतिशत और 57.1 प्रतिशत था।

उड़ानों की संख्या में वृद्धि

अक्टूबर में विमानन नियामक डीजीसीए ने घोषणा की थी कि भारतीय एयरलाइंस शीतकालीन कार्यक्रम के तहत 27 अक्टूबर से 29 मार्च 2025 तक कुल 124 हवाई अड्डों से हर सप्ताह 25,007 उड़ानें संचालित करेंगी। यह संख्या पिछले ग्रीष्मकालीन कार्यक्रम में संचालित उड़ानों से तीन प्रतिशत अधिक है और शीतकालीन कार्यक्रम में 5.37 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाती है।

बता दें कि इस रिकॉर्ड के साथ भारतीय विमानन उद्योग में अब भी मजबूती से वृद्धि का रुझान दिख रहा है और भविष्य में मांग के और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Rana

Related News