वृंदावन में बांकेबिहारी की जय-जयकार, आज से दर्शनों के लिए बढ़ाई गई श्रद्धालुओं की संख्या
punjabkesari.in Wednesday, Oct 28, 2020 - 09:39 AM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश में मथुरा जिला प्रशासन के सहयोग से वृंदावन श्री बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्था की सफलता को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की संख्या को और बढ़ा दिया है। मंदिर के प्रबंधक मुनीश शर्मा ने मंगलवार को बताया कि अभी तक 2000 भक्तों को आनलाइन रजिस्ट्रेशन से दर्शन की सुविधा दी जा रही थी। उन्होंने बताया कि दर्शनार्थियों के सहयोग को देखते हुए अब इस संख्या को बढ़ाकर 2500 कर दिया गया है।
यदि दर्शनार्थियों का सहयोग इसी प्रकार मिलता है तो आनलाइन रजिस्ट्रेशन की संख्या और बढ़ाई जा सकती है। उन्होंने भक्तों से अपील की है कि वह भी Covid-19 के लिए जारी गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करते हुए ही दर्शन के लिए आएं तथा मंदिर में एक निश्चित अंतराल तक ही रूकें जिससे अन्य श्रद्धालु भी ठाकुर जी के दर्शन का लाभ उठा सकें।