जम्मू में डेंगू का कहर , 88 मामले मिले

punjabkesari.in Friday, Sep 22, 2017 - 12:49 PM (IST)

जम्मू: डेंगू का डंक जम्मू में फैलता ही जा रहा है। संभाग में डेंगू के 88 मामले मिले हैं जिनमें से 77 मामले सिर्फ जम्मू जिले के हैं। अधिकारिक सूत्रों के अनुसार  778 मरीजों के सैंपल लिए गए थे जिनमें से 88 लोगों को यह खतरनाक बिमारी पाई गई है जबकि 450 मामले नेब्टिव आए हैं वहीं 240 सैंपलों के परिणामों का इंतजार किया जा रहा है। हांलाकि अभी तक इससे किसी की मौत नहीं हुई है।


सूत्रों ने बताया कि 88 मामलों में से 77 मामले सिर्फ और सिर्फ जम्मू जिले के हैं। दो-दो मामले सांबा, कठुआ, राजोरी और उधमपुर के हैं जबकि पुंछ, किश्तवाड़ और डोडा से एक-एक मामला सामने आया है। 88 मरीजों में से 63 प्रौढ़ हैं जबकि 25 बच्चे हैं। उसने बताया कि हांलाकि जम्मू में डेंगू से किसी की भी मौत नहीं हुई है पर खतरा फिर भी बना हुआ है। मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में ईलाज चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग डेंगू को फैलने से रोकने के लिए हर मुमकिन कदम उठा रहा है। डेंगू का मुख्य कारण पानी का जमा होना और उस पर मच्छरों का पनपना है। लोगों को इस बारे में जागरूक किया जा रहा है। विभाग भी इस मामले में कदम उठा रहा है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News