भारत में कोरोना मामलों में आई गिरावट, मरीजों की संख्या 59 लाख पार...94 हजार लोगों की मौत

punjabkesari.in Sunday, Sep 27, 2020 - 10:38 AM (IST)

नेशनल डेस्कः भारत में पिछले कुछ दिनों से कोरोना मामलों में कमी आई है। कोरोना केसों में आई कमी के कारण Covid-19 का ग्राफ भी नीचे आया है। पिछले 24 घंटे में कोरोना मामलों में 88,600 नए केस सामने आए हैं वहीं एक दिन में 1124 लोगों की मौत हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल कोरोना के मामले 59,92,533 तक पहुंच गए हैं वहीं अब तक 94,503 लोगों की मौत हुई है। देश में कुल कोरोना मामलों में 9,56,402 एक्टिव केस हैं जबकि 49,41,628 लोग इस वायरस को मात देकर ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। 17 सितंबर से 26 सितंबर के बीच कोरोना के ग्राफ में गिरावट देखी गई।

 

17 सितंबर को Covid-19 के रोज के केस 90 हजार के पार आ रहे थे जिससे संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही थी। हालांकि कम केस का आना यह मतलब नहीं है कि भारत में कोरोना का सबसे खराब दौर गुजर चुका है। कई देशों में ऐसा हुआ है कि कोरोना के मामले घटने के बाद, इसमें फिर से उछाल आया है। इसे ऐसे समझा जा सकता है कि अमेरिका में कोरोना का पहला पीक 11 अप्रैल को आया था, तब 7 दिन पर मामलों का औसत 31,942 हो गया था। 29 मई तक यह और गिरकर 20,638 हो गया। लेकिन फिर यह बढ़ना शुरू हुआ और 20 जुलाई को एक और पीक पर पहुंचा। ऐसे ही रूस, स्‍पेन, फ्रांस और यूके में भी हुआ, जहां मामलों में कमी के बाद नए केसों में इजाफा हुआ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News