भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 16 लाख के पार, पहली बार 24 घंटे में 55 हजार मामले

punjabkesari.in Friday, Jul 31, 2020 - 09:44 AM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में कोरोना महामारी से स्थिति आए दिन भयावह होती जा रही है। पिछले 24 घंटों में संक्रमण के सर्वाधिक 55,079 से अधिक नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 16 लाख के पार हो गयी है तथा अब तक करीब 35,747 लोगों की इससे मौत हो चुकी है। 

स्वास्थ्य मंंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड के 55,079 मामले सामने आए हैं और 779 मौतें हुई हैं। कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 16,38,871 हो गई है, जिसमें 5,45,318 सक्रिय है। वहीं, 10 लाख 57 हजार 805 लोग ठीक हो चुके हैं। कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 64.44% हो गया है. कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र प्रभावित दिख रहा है। 


दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, दादर एवं नगर हवेली और दमन एवं दीव, मेघालय और मिजोरम को छोड़कर देश के अन्य राज्यों में स्वस्थ होने वालों की तुलना में संक्रमण के अधिक मामले आने से सक्रिय मामले बढ़े हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार 30 जुलाई तक 1,88,32,970 लोगों की COVID19 नमूनों की जांच की जा चुकी है। इन नमूनों की जांच में से गुरुवार को 6,42,588 नमूनों की जांच की गई है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News