भारत-पाक तनाव के बीच NSA अजीत डोभाल ने ईरान के सिक्योरिटी चीफ को लगाया फोन, इन मुद्दों पर हुई बात

punjabkesari.in Monday, May 19, 2025 - 12:39 AM (IST)

नेशनल डेस्कः राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने रविवार को अपने ईरानी समकक्ष अली अकबर अहमदियन के साथ फोन पर बातचीत की, जिसमें क्षेत्रीय स्थिति और चाबहार बंदरगाह परियोजना पर ध्यान केंद्रित किया गया। 

ईरान की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि डोभाल ने क्षेत्र में ईरान की ‘‘रचनात्मक भूमिका'' के बारे में बात की और चाबहार बंदरगाह तथा अंतरराष्ट्रीय उत्तर-दक्षिण परिवहन गलियारे (आईएनएसटीसी) के विकास में सहयोग बढ़ाने में भारत की रुचि व्यक्त की। ऐसा माना जा रहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच हाल में हुए सैन्य संघर्ष पर भी दोनों एनएसए के बीच बातचीत हुई। 

बयान में कहा गया है, ‘‘अहमदियन ने इस बात पर जोर दिया कि ईरान और भारत दो प्राचीन सभ्यताओं के रूप में गहरे संबंध साझा करते हैं और दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग की अपार संभावनाएं हैं।'' आईएनएसटीसी भारत, ईरान, अफगानिस्तान, आर्मेनिया, अजरबैजान, रूस, मध्य एशिया और यूरोप के बीच माल ढुलाई के लिए 7,200 किलोमीटर लंबी परिवहन परियोजना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News