सीएम जगन रेड्डी का ऐलान- आंध्र प्रदेश में भी नहीं लागू होगा NRC

punjabkesari.in Tuesday, Dec 24, 2019 - 12:13 AM (IST)

नेशनल डेस्कः आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) का विरोध करती है और इसे राज्य में लागू नहीं करेगी। कडप्पा में विकास कार्यों का उद्घाटन करने के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार एनआरसी के खिलाफ है।

रेड्डी ने कहा, ‘‘ सोमवार को मेरे यहां पहुंचने के बाद, अल्पसंख्यक समुदाय के कई सदस्यों ने मुझसे मुलाकात की और गुजारिश की कि मैं एनआरसी पर बयान दूं। मैंने उन्हें साफ-साफ कह दिया है कि राज्य इसका समर्थन नहीं करेगी।''

उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री अमजत बाशा ने कुछ दिन पहले इस मुद्दे पर एक बयान दिया था। जगन ने अल्पसंख्यकों को कहा कि हम एनआरसी के खिलाफ हैं और इसको समर्थन करने का सवाल ही नहीं है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Related News