EPFO 3.0: अब ATM और UPI से निकाल सकेंगे PF का पैसा, जानें कैसे होगा आपका काम आसान
punjabkesari.in Thursday, Aug 28, 2025 - 11:41 AM (IST)

नेशनल डेस्क: करोड़ों कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) जल्द ही अपना नया डिजिटल प्लेटफॉर्म EPFO 3.0 लॉन्च करने जा रहा है। यह पूरी तरह से डिजिटलाइजेशन पर आधारित है, जिससे PF निकासी, क्लेम और सुधार जैसी सभी प्रक्रियाएं बहुत आसान और तेज हो जाएंगी।
EPFO 3.0 में क्या बदलेगा?
EPFO 3.0 एक तरह से आपके PF अकाउंट को एक बैंक अकाउंट की तरह बना देगा। इसका मकसद सदस्यों को बेहतर और तेज सेवाएँ देना है। यहाँ कुछ बड़े बदलावों के बारे में बताया गया है:
ATM और UPI से PF निकासी: सबसे बड़ा बदलाव यह है कि आपको EPF का ATM-जैसा कार्ड मिलेगा, जिससे आप ATM से पैसा निकाल पाएंगे। इसके साथ ही, UPI के जरिए सीधे मोबाइल से भी पैसा ट्रांसफर करना संभव होगा।
निकासी की लिमिट: इस सुविधा के तहत आप अपने PF बैलेंस का 50% तक तुरंत निकाल पाएंगे। इससे अचानक जरूरत पड़ने पर पैसा मिल सकेगा, और आपकी पूरी बचत सुरक्षित रहेगी।
ऑटो-सेटलमेंट: EPFO 3.0 के तहत लगभग 95% क्लेम का ऑटो-सेटलमेंट हो जाएगा, जिससे क्लेम करने में सिर्फ कुछ मिनट लगेंगे।
खुद से सुधार: आप OTP वेरिफिकेशन के साथ अपनी अकाउंट डिटेल्स, जैसे नाम, जन्मतिथि, KYC और बैंक डिटेल्स, खुद से ऑनलाइन सुधार सकेंगे। इसके लिए अब फॉर्म भरने या ऑफिस जाने की ज़रूरत नहीं होगी।
अन्य खास बातें
एक प्लेटफॉर्म पर सब कुछ: इस नए प्लेटफॉर्म में अटल पेंशन योजना (APY) और प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना (PMJJBY) जैसी अन्य सरकारी योजनाओं को भी जोड़ा जा सकता है, ताकि सभी सुविधाएँ एक ही जगह मिल सकें।
बेहतर सुरक्षा: हर ट्रांजेक्शन, सुधार या क्लेम OTP/PIN वेरिफिकेशन के साथ होगा, जिससे आपका अकाउंट पूरी तरह सुरक्षित रहेगा।
नया मोबाइल ऐप: एक नया और यूज़र-फ्रेंडली मोबाइल ऐप लॉन्च किया जाएगा, जहाँ आप अपना PF बैलेंस, पासबुक और क्लेम स्टेटस आसानी से ट्रैक कर सकेंगे।