सरकार का बड़ा फैसला, अब UPI के जरिए भी निकाल सकेंगे गोल्ड लोन या FD का पैसा

punjabkesari.in Monday, Jul 21, 2025 - 06:41 PM (IST)

नेशनल डेस्क: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने UPI के जरिए भुगतान करने के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। अब से 1 सितंबर 2025 से यूजर्स गोल्ड लोन, बिजनेस लोन और फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की रकम भी सीधे UPI के जरिए कहीं भी भेज सकेंगे। इसके अलावा, अब लोन अकाउंट को भी UPI अकाउंट से लिंक किया जा सकेगा।

इस बदलाव के बाद आप Paytm, PhonePe, Google Pay जैसे UPI ऐप्स के जरिए क्रेडिट कार्ड से लेकर बिजनेस लोन तक के भुगतान कर सकेंगे। इससे बैंक जाने की जरूरत भी कम हो जाएगी।

बिना बैंक जाए निकाल सकेंगे लोन का पैसा

NPCI ने पेमेंट के तरीके को और ज्यादा आसान और सुरक्षित बनाने के लिए ये नया नियम लागू किया है। अभी तक UPI से केवल सेविंग्स अकाउंट या ओवरड्राफ्ट अकाउंट लिंक कर के ही पेमेंट किया जा सकता था। कुछ RuPay क्रेडिट कार्ड भी UPI से जुड़े हैं, लेकिन उनकी संख्या कम है।

अब नए नियमों के तहत ग्राहक बिना बैंक जाए गोल्ड लोन और पर्सनल लोन का पैसा ऑनलाइन निकाल सकेंगे।

NPCI ने तय किए कुछ नियम

  • UPI के मौजूदा नियमों में P2M (पर्सन टू मर्चेंट) ट्रांसफर की सुविधा है। नए नियमों के बाद P2P (पर्सन टू पर्सन) के साथ-साथ P2PM (पर्सन टू पर्सन मर्चेंट) ट्रांजेक्शन भी किए जा सकेंगे।
  • कैश निकालने की भी सुविधा मिलेगी, लेकिन इसके लिए कुछ सीमाएं भी रखी गई हैं:
  • यूजर्स एक दिन में ज्यादा से ज्यादा 1 लाख रुपये तक भुगतान कर सकेंगे।
  • एक दिन में कैश निकालने की लिमिट 10,000 रुपये तय की गई है।
  • P2P ट्रांजेक्शन की दैनिक सीमा 20 ट्रांजेक्शन होगी।

बैंक तय करेगा पेमेंट की मंजूरी

यह सुविधा हर किसी के लिए पूरी तरह खुली नहीं होगी। बैंक ही तय करेगा कि आप UPI के जरिए कौन-से भुगतान कर सकते हैं। उदाहरण के तौर पर, यदि आपने पर्सनल लोन लिया है तो बैंक केवल हॉस्पिटल बिल, स्कूल या कॉलेज फीस जैसे जरूरी भुगतान की इजाजत देगा।

कारोबारियों के लिए बड़ी राहत

यह सुविधा खासतौर पर छोटे कारोबारियों के लिए फायदेमंद होगी, जो आमतौर पर 2-3 लाख रुपये तक का बिजनेस लोन लेते हैं। अब उन्हें हर बार बैंक के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और वे आसानी से UPI के जरिए पेमेंट कर सकेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News