अब स्लो नेटवर्क पर भी बिना रुकावट के होगी UPI पेमेंट, स्पेशल फीचर्स के साथ लॉन्च हुई BHIM 3.0 ऐप
punjabkesari.in Wednesday, Mar 26, 2025 - 06:36 PM (IST)

नेशनल डेस्क: NPCI यानि कि नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने BHIM ऐप (भारत इंटरफेस फॉर मनी) का नया वर्जन BHIM 3.0 लॉन्च किया है। इस ऐप में यूजर्स के लिए कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं। ये फीचर्स पहले BHIM ऐप में मौजूद नहीं थे। ऐप की खासियत यह है कि अब यह ऐप स्लो और अनस्टेबल इंटरनेट कनेक्शन के साथ भी बेहतर तरीके से काम करेगा। इससे UPI पेमेंट्स करना और भी आसान हो जाएगा। डिटेल में जानते हैं इन फीचर्स के बारे में-
कौन- कौन से खास फीचर्स हैं शामिल-
स्प्लिट एक्सपेंस:
अब BHIM 3.0 ऐप की मदद से यूजर्स अपने खर्चों को आसानी से स्प्लिट कर सकते हैं। आप किसी एक खर्च को दर्ज कर सकते हैं और फिर उसे अपने दोस्तों या परिवार के बीच बांट सकते हैं। ऐप यह ट्रैक करता है कि किसने अपना हिस्से का भुगतान किया और किसने नहीं।
स्पेंड एनालिटिक्स:
इस ऐप में एक और नया फीचर है स्पेंड एनालिटिक्स जो आपके खर्चों का बारीकी से विश्लेषण करता है। इससे यूजर्स अपने खर्चों को आसानी से ट्रैक कर सकते हैं और यह जान सकते हैं कि उन्होंने कहां कितनी राशि खर्च की।
बिल्ड-इन असिस्टेंट:
BHIM 3.0 में एक बिल्ट-इन असिस्टेंट भी शामिल है, जो यूजर्स को उनके बिल पेमेंट की तारीखों की जानकारी देगा और समय रहते भुगतान करने के लिए याद दिलाएगा। यह फीचर यूजर्स को उनकी पेमेंट्स को ट्रैक करने में मदद करेगा।
स्लो इंटरनेट पर भी करें पेमेंट
BHIM 3.0 को खासतौर पर स्लो और अनस्टेबल इंटरनेट कनेक्शन पर काम करने के लिए डिजाइन किया गया है। अब यूजर्स को धीमे इंटरनेट स्पीड की वजह से पेमेंट नहीं रुकेगी। इस अपडेट के साथ पेमेंट्स करना और भी आसान हो जाएगा।
बेहतर सिक्योरिटी
BHIM 3.0 ऐप का नया वर्शन बेहतर सिक्योरिटी फीचर्स के साथ आया है। इसके साथ यूजर्स का डेटा और ट्रांजैक्शन सुरक्षित रहेगा, जिससे UPI पेमेंट्स और भी सुरक्षित हो जाएंगे।