अब इस राज्य सरकार ने ‘कोल्ड्रिफ'' कफ सिरप की बिक्री पर लगाया बैन, MP-राजस्थान में जा चुकी है 11 बच्चों की जान
punjabkesari.in Saturday, Oct 04, 2025 - 10:40 PM (IST)

नेशनल डेस्कः केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने शनिवार को कहा कि राज्य के औषधि नियंत्रण विभाग ने राज्य में ‘कोल्ड्रिफ' कफ सिरप की बिक्री पर रोक लगा दी है। जॉर्ज ने कहा कि यह निर्णय अन्य राज्यों से प्राप्त रिपोर्ट के बाद लिया गया है, जिनमें ‘कोल्ड्रिफ' सिरप के एक बैच में समस्या की बात कही गई थी। मंत्री ने एक बयान में स्पष्ट किया कि राज्य औषधि नियंत्रण विभाग की प्रारंभिक जांच से पता चला है कि दवा का चिह्नित बैच केरल में नहीं बेचा गया था।
उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, सुरक्षा चिंताओं के कारण औषधि नियंत्रक ने औषधि निरीक्षकों को ‘कोल्ड्रिफ' के वितरण और बिक्री पर पूरी तरह रोक लगाने का निर्देश दिया है।'' मंत्री ने कहा कि यह दवा केरल में आठ वितरकों के माध्यम से बेची जा रही है। उन्होंने कहा कि इन सभी केंद्रों को वितरण और बिक्री रोकने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि मेडिकल केंद्रों के माध्यम से ‘कोल्ड्रिफ' सिरप की बिक्री को भी रोकने के निर्देश जारी किए गए हैं।
जॉर्ज ने बताया कि औषधि नियंत्रण विभाग ने राज्य में गहन निरीक्षण किया है और जांच के लिए ‘कोल्ड्रिफ' सिरप के नमूने एकत्र कर लिए गए हैं उन्होंने कहा कि इसके साथ ही अन्य कफ सिरप के नमूनों की भी जांच की जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक (डीजीएचएस) के दिशा-निर्देशों के अनुसार, चिकित्सकों को दो साल से कम उम्र के बच्चों के लिए कफ सिरप को नहीं लिखना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि दवा का पर्चा भी मिल जाये तो सभी मेडिकल स्टोर को निर्देश दिया गया है कि ऐसे मामलों में कफ सिरप न दिया जाये।
मंत्री का यह बयान मध्य प्रदेश और राजस्थान में 11 बच्चों की मौत से जुड़े संदेह के मद्देनजर आया है। मध्य प्रदेश में इस मामले में मरने वालों की संख्या नौ तक पहुंच गई, जबकि खबरों में कहा गया है कि राजस्थान में दो शिशुओं की मौत हो गई।