अब इन वाहनों को नहीं देना होगा टोल टैक्स, मोदी सरकार का बड़ा फैसला
punjabkesari.in Saturday, Nov 16, 2024 - 05:33 PM (IST)
नेशनल डेस्क : मोदी सरकार ने टोल टैक्स को लेकर एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है। केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्रालय ने नए नियमों का ऐलान किया है, जिसके तहत अब उन निजी वाहन चालकों को टोल टैक्स नहीं देना होगा जो ग्लोबल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम (GNSS) का उपयोग करते हैं। इसके अलावा, अगर ये वाहन चालक टोल रोड का उपयोग केवल 20 किमी के दायरे में करते हैं, तो भी उन्हें कोई टोल टैक्स नहीं देना होगा।
नई छूट का फायदा:
इस नए नियम के मुताबिक, जो निजी वाहन चालक जीएनएसएस सिस्टम का उपयोग करते हैं, उन्हें हर दिन 20 किमी तक के सफर पर कोई टोल नहीं देना होगा। हालांकि, यदि वे 20 किमी से अधिक दूरी तय करते हैं, तो उन्हें टोल उस वास्तविक दूरी के आधार पर देना होगा। यह नियम पूरे देश में लागू होगा।
जीएनएसएस सिस्टम की शुरुआत:
केंद्रीय मंत्रालय ने कुछ दिन पहले ही फास्टैग के साथ ग्लोबल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम (GNSS) आधारित टोल सिस्टम को लागू करने की योजना बनाई है। फिलहाल, यह सिस्टम कुछ चुनिंदा राज्यों में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लागू किया गया है। वर्तमान में, कर्नाटक के बेंगलुरु-मैसूर राष्ट्रीय राजमार्ग 275 और हरियाणा के पानीपत-हिसार राष्ट्रीय राजमार्ग 709 पर इसे टेस्ट किया जा रहा है। इसकी सफलता के बाद, सरकार इसे पूरे देश के अन्य राजमार्गों पर लागू करने की योजना बना रही है।