अब नौकरी ढूंढ रहे लोगों की परेशानी खत्म! निकली ढ़ेर सारी भर्तियां, जानें पूरी डिटेल
punjabkesari.in Wednesday, Oct 09, 2024 - 06:50 PM (IST)
नेशनल डेस्क : सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए एक बड़ी खबर आई है। प्री प्राइमरी स्कूल एक्रीडिटेशन काउंसिल ऑफ इंडिया (PPSACI) ने महाराष्ट्र के हर जिले और तालुका के लिए कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर 1509 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसमें स्पेशल एग्जिक्यूटिव ऑफिसर, नोडल ऑफिसर और डिस्ट्रिक्ट एक्सटेंशन ऑफिसर जैसी कई पोस्ट शामिल हैं।
अगर आप इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो हम आपको PPSACI जॉब 2024 से जुड़ी सभी आवश्यक जानकारी देने जा रहे हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को कम से कम 10वीं कक्षा पास होना चाहिए।
आवेदन शुल्क और अन्य जानकारी : इन पदों के लिए आपको 750 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। ध्यान रहे, बैंक चार्ज अलग से होंगे। आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग और यूपीआई के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं।
- ऑनलाइन आवेदन करने की शुरूआत: 5 अक्टूबर 2024
- अंतिम तिथि: 21 अक्टूबर 2024, रात 11:55 बजे तक
- परीक्षा की तारीख और समय की जानकारी बाद में वेबसाइट पर दी जाएगी।
इन पदों के लिए उम्र सीमा 18 से 38 वर्ष है। योग्यता की बात करें तो 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
वैकेंसी और पदों की जानकारी : PPSACI ने कुल 1509 पदों के लिए वैकेंसी निकाली है, जिनमें शामिल हैं:
- स्पेशल एग्जिक्यूटिव ऑफिसर: 3 पद
- नोडल ऑफिसर: 9 पद
- डिस्ट्रिक्ट एक्सटेंशन ऑफिसर: 36 पद
- सिटी एक्सटेंशन ऑफिसर: 25 पद
- डिस्ट्रिक्ट सब-एक्सटेंशन ऑफिसर: 36 पद