अब छावनियों में भी लगेंगे मोबाइल टावर, कैबिनेट ने दी मंजूरी

punjabkesari.in Wednesday, Sep 27, 2017 - 04:14 PM (IST)

नई दिल्लीः देश में मोबाइल कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए कैबिनेट ने आज सभी सैन्य छावनियों में मोबाइल टावर लगाने को अनुमति दे दी। केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने आज यह जानकारी दी। यहां पहली इंडिया मोबाइल कांग्रेस में प्रसाद ने कहा, ‘‘हमने हाल में देश की सभी सैन्य छावनियों में टावरों को लगाने की अनुमति दे दी है।’’
PunjabKesari
मोबाइल कांग्रेस में शामिल होने से पहले प्रसाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में शामिल हुए। दूरसंचार कंपनियां लंबे समय से शिकायत करती रही हैं कि सैन्य छावनियों के आस-पास में उनके पास टावर लगाने के लिए पर्याप्त स्थान नहीं है जिसकी वजह से मोबाइल सिग्नल कमजोर होते हैं और इससे कॉल ड्रॉप की समस्या बढ़ती है। इससे पहले सरकार ने सरकारी इमारतों में मोबाइल टावर लगाने की अनुमति दी थी ताकि कनेक्टिविटी को बढ़ाया जा सके।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News