अब नहीं कटेगा मिनिमम बैलेंस चार्ज, SBI समेत 6 बड़े बैंकों ने दी बड़ी राहत

punjabkesari.in Wednesday, Jul 09, 2025 - 06:03 PM (IST)

नेशनल डेस्क : बैंक अकाउंट में पैसे कम रहने पर मिनिमम बैलेंस चार्ज कटने की परेशानी से अब ग्राहकों को राहत मिलने जा रही है। देश के छह बड़े सरकारी बैंकों ने सेविंग्स अकाउंट पर एवरेज मंथली बैलेंस (AMB) चार्ज को पूरी तरह खत्म करने का ऐलान कर दिया है। इसका सीधा लाभ उन ग्राहकों को मिलेगा, जिनका अकाउंट अक्सर न्यूनतम बैलेंस से नीचे चला जाता है। अब अगर आपका खाता खाली भी रहता है तो भी बैंक की ओर से कोई जुर्माना नहीं लिया जाएगा।

इन बैंकों ने हटाया मिनिमम बैलेंस चार्ज:
1. बैंक ऑफ बड़ोदा
बैंक ऑफ बड़ोदा ने 1 जुलाई 2025 से अपने सभी स्टैंडर्ड सेविंग्स अकाउंट्स पर मिनिमम बैलेंस न रखने पर लगने वाले चार्ज को खत्म कर दिया है। हालांकि, यह छूट प्रीमियम सेविंग्स अकाउंट स्कीम्स पर लागू नहीं होगी।

2. इंडियन बैंक
इंडियन बैंक ने 7 जुलाई 2025 से सभी प्रकार के सेविंग्स अकाउंट पर एवरेज मिनिमम बैलेंस चार्ज को समाप्त कर दिया है। बैंक के इस फैसले से लाखों ग्राहकों को फायदा होगा।

3. केनरा बैंक
केनरा बैंक ने मई 2025 में ही रेगुलर सेविंग्स अकाउंट, सैलरी अकाउंट और NRI सेविंग्स अकाउंट समेत सभी सेविंग्स अकाउंट्स से मिनिमम बैलेंस चार्ज को हटा दिया है।

4. पंजाब नेशनल बैंक
PNB ने भी अपने ग्राहकों को राहत देते हुए सभी प्रकार के सेविंग्स अकाउंट्स पर मिनिमम एवरेज बैलेंस चार्ज को समाप्त कर दिया है।

5. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
SBI ने साल 2020 में ही मिनिमम बैलेंस चार्ज को हटाया था। अब बैंक ने इस नीति को और स्पष्ट करते हुए बताया है कि सेविंग्स अकाउंट में न्यूनतम बैलेंस की शर्त पूरी न करने पर कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा।

6. बैंक ऑफ इंडिया
बैंक ऑफ इंडिया ने भी मिनिमम बैलेंस न रखने पर लगने वाले चार्ज को खत्म करने का निर्णय लिया है। बैंक के मुताबिक, यह कदम बाजार की बदलती परिस्थितियों और ग्राहकों को वित्तीय रूप से अधिक लचीलापन देने के उद्देश्य से उठाया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News