ज्ञानवापी मस्जिद मामले को लेकर अब हिन्दू सेना भी पहुंची सुप्रीम कोर्ट

punjabkesari.in Monday, May 16, 2022 - 10:24 PM (IST)

नेशनल डेस्कः ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे मामले में अब हिन्दू सेना भी सुप्रीम कोर्ट पहुंची है। हिंदू सेना ने अर्जी दाखिल करते हुए ज्ञानवापी मामले में मस्जिद कमेटी की याचिका को जुर्माने के साथ खारिज करने और मामले में पक्षकार बनाए जाने की मांग की है। हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने सुप्रीम कोर्ट में ये अर्ज़ी दाखिल की है।

अर्जी में कहा गया है कि स्कंद पुराण के काशी खंड (खंड) सहित पुराणों में मंदिर का उल्लेख है। मूल विश्वनाथ मंदिर को कुतुब अल-दीन ऐबक की सेना ने 1194 में नष्ट कर दिया था, जब उसने कन्नौज के राजा को मोहम्मद गोरी के कमांडर के रूप में हराया था। बाद में इसके स्थान पर रजिया मस्जिद का निर्माण किया गया. कुछ साल बाद 1230 में, दिल्ली के सुल्तान इल्तुतमिश (1211-1266) के शासनकाल के दौरान एक गुजराती व्यापारी द्वारा मंदिर का पुनर्निर्माण किया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News