अब राशन कार्ड बनवाना हुआ आसान, घर बैठे मोबाइल से करें ऑनलाइन आवेदन... फाॅलो करें ये आसान स्टेप्स
punjabkesari.in Monday, Jul 21, 2025 - 02:30 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राशन कार्ड एक महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज है जो भारतीय नागरिकों को कई लाभ प्रदान करता है। परिवार की सदस्यता और अन्य पर्सनल डिटेल्स के साथ यह कार्ड सरकार की कई योजनाओं का लाभ उठाने में मदद करता है। अब आपको राशन कार्ड बनवाने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं, क्योंकि राशन कार्ड के लिए आवेदन आप अपने मोबाइल फोन से ही ऑनलाइन कर सकते हैं।
सरकार ने इसके लिए UMANG ऐप को आसान और सुरक्षित विकल्प के रूप में पेश किया है। UMANG ऐप के जरिए आप अपने घर बैठे बिना किसी परेशानी के राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। एंड्रॉयड यूजर गूगल प्ले स्टोर और आईफोन यूजर ऐपल ऐप स्टोर से इसे डाउनलोड कर सकते हैं। ऐप पर रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर से किया जा सकता है।
राशन कार्ड आवेदन प्रक्रिया में सबसे पहले ऐप को ओपन कर Services सेक्शन में जाएं। वहां Utility Services के अंतर्गत Apple Ration Card विकल्प मिलेगा, जिस पर क्लिक कर आप अपना राज्य चुन सकते हैं। फिर मांगी गई व्यक्तिगत जानकारी जैसे नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, पता आदि भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर आवेदन सबमिट करें।
फिलहाल, UMANG ऐप से राशन कार्ड आवेदन केवल चंडीगढ़, लद्दाख, दादरा और नगर हवेली, शक्कर जैसे कुछ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ही उपलब्ध है। सरकार ने भविष्य में अन्य राज्यों में भी इस सेवा को शुरू करने की योजना बनाई है। इस डिजिटल पहल से राशन कार्ड बनवाना अब और भी आसान और समय-बचाने वाला हो गया है।