हवाई यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी, अब एयरपोर्ट पर सस्ते में मिलेंगी खाने-पीने की चीजें
punjabkesari.in Sunday, Nov 10, 2024 - 11:37 AM (IST)
नेशनल डेस्क. अब यात्रियों को एयरपोर्ट पर महंगे खाने-पीने का सामान नहीं खरीदना पड़ेगा। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने हवाई अड्डों पर एक किफायती जोन बनाने की योजना बनाई है, जहां यात्रियों को सस्ते में खाना-पीना मिलेगा। यह कदम उन यात्रियों की समस्याओं को हल करने के लिए उठाया गया है, जो एयरपोर्ट पर महंगे खाने के सामान के कारण परेशान रहते थे।
किफायती जोन
किफायती जोन का उद्देश्य यात्रियों को एयरपोर्ट पर कम कीमतों पर खाने-पीने की चीजें उपलब्ध कराना है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि यात्रियों ने लंबे समय से यह शिकायत की है कि एयरपोर्ट पर खाने-पीने की चीजें इतनी महंगी होती हैं कि सामान्य यात्री उन्हें खरीद नहीं पाते। इस किफायती जोन के जरिए यात्रियों को सस्ते दामों पर चाय, स्नैक्स और अन्य खाद्य सामग्री मिलेगी।
किफायती जोन कहां मिलेगा?
मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु और कोच्चि जैसे प्रमुख एयरपोर्ट पर घरेलू विमानों के डिपार्चर एरिया में किफायती जोन बनाए जाएंगे। इन एयरपोर्ट्स पर 6-8 आउटलेट्स खुलेंगे, जहां खाने-पीने की चीजें किफायती दामों पर मिलेंगी। इन आउटलेट्स पर यात्रियों को 60-70% तक सस्ती चीजें मिल सकेंगी।
किफायती जोन में क्या मिलेगा?
इन किफायती जोन में यात्रियों को महंगे रेस्तरां के मुकाबले सस्ता खाना मिलेगा, लेकिन यहां कुछ अंतर होगा। उदाहरण के लिए एयरपोर्ट पर जहां एक चाय ₹125-200 में मिलती है, वहीं इस जोन में वही चाय सिर्फ ₹50-60 में मिलेगी। हालांकि, महंगे रेस्तरां की तरह यहां बैठने की जगह नहीं होगी। स्टैंडिंग टेबल पर चाय दी जाएगी और मील्स भी कॉम्पैक्ट रूप में उपलब्ध होंगे।
किफायती जोन की शुरुआत कब होगी?
AAI के अधिकारियों के अनुसार, दिसंबर 2024 तक इस सुविधा की शुरुआत देश के तीन प्रमुख एयरपोर्ट्स पर हो सकती है। इसके बाद अगले छह महीने के अंदर देश के सभी एयरपोर्ट्स पर किफायती जोन विकसित किए जाएंगे। खासकर दिसंबर और जनवरी में जब कोहरे की वजह से विमानों के परिचालन में देरी होती है। तब इस सुविधा का बड़ा फायदा यात्रियों को मिलेगा, क्योंकि उनके पास इंतजार के दौरान सस्ती खाने-पीने की सुविधा होगी।
किफायती जोन में क्या नहीं मिलेगा?
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों ने साफ किया है कि इन किफायती जोन में सिर्फ खाने-पीने की चीजें ही उपलब्ध होंगी। यहां पर कपड़े, खिलौने या अन्य खरीदारी के सामान नहीं बेचे जाएंगे। इसका मुख्य उद्देश्य यात्रियों को सस्ते दामों पर खाना उपलब्ध कराना है, जो उनकी बुनियादी जरूरत है।
किफायती जोन का आकार और क्षमता
सूत्रों के अनुसार, इन किफायती जोन की क्षमता एयरपोर्ट के आकार और यात्रियों की संख्या पर निर्भर करेगी। छोटे और मंझोले एयरपोर्ट्स पर जहां 6-8 दुकानों की योजना है। वहां हर घंटे लगभग 160-200 यात्रियों को सेवा दी जा सकेगी।