वृंदावन में अब भक्त देख सकेंगे 200 साल पुराना सीताराम जी का झूला, असद खान करेंगे रिपेयर

punjabkesari.in Wednesday, Jun 26, 2024 - 03:51 PM (IST)

नेशनल डेस्क: वृंदावन जाने वाले भक्तों के लिए खुशखबरी सामने आई है। यहां जाने वाले भक्तों को अब 200 साल पुराना सीताराम जी का झूला देखने को मिलेगा। फिलहाल ये झूला काफी जर्जर हालत में है, जिसके चलते इसकी सुंदरता भी कम हुई है। झूले पर बने कांच की डिजाइन और पॉलिश भी काफी खराब हो चुकी है। रिपेयरिंग के चलते इसे सहारनपुल लाया गया है, ताकि इसे फिर से सुंदर बनाया जा सके। 

PunjabKesari

असद खान करेंगे रिपेयरिंग का काम-

बताया जा रहा है कि सहारनपुर में लकड़ी का काम करने वाले असद खान झूले को रिपेयर करने का काम करेंगे। इसके साथ एक रसीद भी दी गई है, जिस पर सीताराम लिखा हुआ है। असद खान वुड कार्विंग के लिए मुख्यमंत्री अवॉर्ड ले चुके हैं। इनके द्वारा बड़े-बड़े मंदिरों व मस्जिदों के दरवाजे तैयार किए गए हैं।

PunjabKesari

 500 साल तक चलेगा झूला-  

असद खान का कहना है कि रिपेयरिंग के बाद ये झूला 500 साल तक चलेगा। इसे एक महीने के अंदर बनाकर तैयार किया जाएगा। अभी इसके सभी पार्ट अलग-अलग रखे हुए हैं, जब यह बनकर तैयार हो जाएगा तो इसकी सुंदरता को देखकर हर कोई दीवाना हो जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News