सरकार का बड़ा कदम, अब 50 करोड़ लोगों की मुफ्त में होगी कोरोना की जांच और इलाज

punjabkesari.in Saturday, Apr 04, 2020 - 06:27 PM (IST)

नेशनल डेस्कः कोरोना महामारी से जंग में केंद्र सरकार ने कहा है कि कोविड19 संक्रमण की जांच और इलाज आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत किया जाएगा। इसके पहले ही सरकारी अस्पतालों में कोविड19 की जांच और इलाज मुफ्त किया जा रहा है। अब सरकार की इस योजना के तहत आने वाले 50 करोड़ से अधिक आबादी प्राइवेट लैब्स के जरिए भी कोविड19 की फ्री टेस्टिंग करा सकेगी। इस योजना के तहत आने वाले अस्पतालों में कोरोना वायरस की टेस्टिंग और ट्रीटमेंट बिल्कुल मुफ्त होगा।
PunjabKesari
AB- PM JAY के तहत सूचिबद्ध अस्पताल अपने स्तर पर टेस्टिंग सुविधा का लाभ दे सकते हैं। उनके पास किसी अधिकृ​त टेस्टिंग फैसिलिटी की मदद लेने का भी विकल्प होगा। कोविड19 की टेस्टिंग इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च (ICMR) के तहत ही होगा। सभी अधिकृत प्राइवेट लैब्स को ICMR के प्रोटोकॉल को फॉलो करना अनिवार्य होगा। इसी प्रकार प्राइवेट अस्पतालों में भी कोविड19 की ट्रीटमेंट भी AB-PM JAY योजना के तहत आएगा।
PunjabKesari
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्ष वर्धन ने कहा, 'इस अभूतपूर्व संकट की स्थिति में हमें तत्परता से प्राइवेट सेक्टर के प्रमुख स्टेकहोल्डर्स को कोविड19 से लड़ने के लिए एक साथ लाना होगा। आयुष्मान भारत - प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत हम जांच और इलाज को बड़े स्तर पर पहुंचा सकेंगे। इसमें प्राइवेट अस्पतालों की भी प्रमुख भूमिका होगी। इस कदम से गरीब वर्ग तक कोविड19 महामारी से लड़ने में मदद मिलेगी।
PunjabKesari
सरकार ने यह फैसला इसलिए लिया है ताकि टेस्टिंग और ट्रीटमेंट सुविधाओं की सप्लाई को बढ़ाया जा सके। आयुष्मान भारत योजना के तहत प्राइवेट अस्पतालों को लाने से प्रावइेट लैब्स में भी ICMR के गाइडलाइंस के आधार पर टेस्टिंग की जा सकेगी। यह टेस्ट उन्हीं प्राइवेट लैब्स में होंगे, जिनके पास RNA वायरस के PCR जांच के लिए NABL की मान्यता है। लैब टेस्टिंग तभी की जाएगी, जब कोई क्वालिफाईड डॉक्टर ने कोविड19 टेस्टिंग की सलाह दी होगी।
PunjabKesari
सरकार के इस फैसले अधिक संख्या में प्राइवेट कंपनियां भी कोरोना वायरस के टेस्टिंग और ट्रीटमेंट के लिए सामने आ सकेंगी। वर्तमान में, भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, ऐसे में प्राइवेट सेक्टर की भूमिका भी अहम हो जाएगी। इसके लिए राज्य सरकारें प्राइवेट सेक्टर के अस्पतालों की सूची तैयार कर रही हैं, जिन्हें केवल COVID-19 अस्पताल में तब्दील किया जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News