चारा घोटालाः मुख्य सचिव के खिलाफ राज्य सरकार ने जारी किया नोटिस

punjabkesari.in Friday, Jan 05, 2018 - 12:20 PM (IST)

रांचीः बिहार के बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में नया मोड़ आया है। राज्य सरकार द्वारा गुरुवार को मुख्य सचिव राजबाला वर्मा को नोटिस जारी किया गया है। 15 दिनों के भीतर उन्हें जवाब देने को कहा गया है। 

राजबाला वर्मा पर आरोप लगाया गया है कि मुख्य सचिव के पद रहते हुए भी उन्होंने चाईबासा कोषागार का उचित रुप से निरीक्षण नहीं किया। कोषागार में गड़बड़ी का मामला सामने आने के बावजूद भी उन्होंने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। 

सरकार द्वारा मुख्य सचिव पर अपने कार्य में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया गया है। इसके साथ-साथ मुख्य सचिव को 2003 से करीब 15 बार राज्य सरकार द्वारा नोटिस भेजा जा चुका है लेकिन उनके द्वारा इस पर कोई भी प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News