मशहूर कन्नड़ लेखक भैरप्पा ने प्रधानमंत्री की सराहना की, विपक्ष पर ''नकारात्मकता'' फैलाने का आरोप लगाया

punjabkesari.in Sunday, May 08, 2022 - 06:44 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मशहूर कन्नड़ लेखक एस.एल. भैरप्पा ने कहा है कि नरेंद्र मोदी सरकार पर लगातार हमला कर विपक्षी दल देश में नकारात्मक माहौल पैदा कर रहे हैं। ठाणे में शनिवार को एक साहित्यिक समारोह को संबोधित करते हुए वयोवृद्ध लेखक ने कहा कि जब सर्जिकल स्ट्राइक की बात आई तब विपक्ष ने देश के सशस्त्र बलों पर भी संदेह जताया।

भैरप्पा (90) ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि उनकी धर्मनिरपेक्षता ''जातिवादी राजनीति'' के अलावा और कुछ नहीं है। अखिल भारतीय साहित्य परिषद, महाराष्ट्र प्रदेश एवं ठाणे के समन्वय प्रतिष्ठान द्वारा आयोजित समारोह में उन्होंने कहा, ''विपक्ष कुछ भी सकारात्मक नहीं कहता। यह देश में नकारात्मक माहौल बनाने की कोशिश है।

सर्जिकल स्ट्राइक की सराहना करने के बजाय विपक्ष सबूत मांगता है। यह हमारे रक्षा बलों पर सवाल उठाता है।'' लेखक ने प्रधानमंत्री मोदी की सराहना की और कहा, ''अनुच्छेद 370 (जिससे जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त हुआ) का निरस्त होना देश में हुई सबसे अच्छी बात थी लेकिन विपक्ष वर्तमान में हो रही अच्छी चीजों को स्वीकार नहीं करता।''

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News