नोटबंदी का आदेश ‘‘तुगलकी फरमान’’: कांग्रेस

punjabkesari.in Saturday, Dec 10, 2016 - 06:34 PM (IST)

नई दिल्ली : कांग्रेस की नेता शोभा ओझा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नोटबंदी से जुड़े कुछ आदेशों को ‘‘तुगलकी फरमान’’ जैसा करार दिया। अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष ओझा ने संवाददाताओं से कहा कि एक माह के दौरान हमने प्रधानमंत्री की ओर से कई नए ‘तुगलकी फरमान’ देखे हैं। सबसे पहले सरकार ने कहा कि 4,000 रुपए तक के पुराने नोट बदल सकते हैं। बाद में इसे बढ़ाकर 4,500 रुपए कर दिया और फिर घटाकर 2,000 रुपए कर दिया गया। इन आदेशों से आखिरकार किसान, छात्र, घरेलू महिला और आम आदमी को ही खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। ओझा ने कहा कि यह उनकी मेहनत की कमाई है जिसका कालाधन से कोई लेना देना नहीं है।

प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति एक दिन भी समाचार पत्र नहीं पढ़ पाया तो उसे पता ही नहीं चलेगा कि सरकार ने कौन से नया ‘फरमान’ जारी कर दिया। उन्होंने कहा कि आज भी स्थिति यह है कि 40 प्रतिशत लोगों के पास बैंक खाता ही नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि अढ़ाई साल में सरकार कालेधन में लिप्त अढ़ाई लोगों को भी पकडऩे में कामयाब नहीं हो पाई। जो लोग कालाधन रखे हुए हैं और जिनका पनामा दस्तावेजों में नाम आया है वह सब इस सरकार के मित्र हैं जिन्होंने चुनावों के दौरान इनकी मदद की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News