बंद किए गए नोट इस्तेमाल की समयसीमा 30 दिसंबर तक बढ़ाई जाए: शिवसेना

punjabkesari.in Saturday, Nov 12, 2016 - 10:15 PM (IST)

मुंबई: शिवसेना ने केंंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली से आज आग्रह किया कि बंद किए गए नोट को उपयोगी सेवाओं के भुगतान में इस्तेमाल करने और उन्हें बदलवाने दोनों के लिए समयसीमा 30 दिसंबर तक बढ़ाई जाए।  युवा शिवसेना अध्यक्ष आदित्य ठाकरे ने ट्वीट किया, ‘‘पार्टी ने भारत के वित्तमंत्री से बंद किए गए नोट का इस्तेमाल उपयोगी सेवाओं के भुगतान और उन्हें बदलने दोनों के लिए करने के वास्ते समयसीमा 30 दिसंबर तक बढ़ाने का अनुरोध किया है।’’

केंद्र द्वारा अधिक मूल्य के नोट को बंद करने के निर्णय के बाद लोगों को होने वाली परेशानियों की खबरों के बीच लोगों की भावनाओं को परोक्ष रूप से भुनाने का प्रयास करते हुए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने इस कदम को ‘‘लोगों के लिए प्रताडऩा’’ बताया। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से काला धन वापस लाने के लिए स्विस बैंक पर ‘‘लक्षित हमला’’ करने की चुनौती भी दी। प्रधानमंत्री मोदी ने गत आठ नवंबर को 1000 और 500 रुपए के नोट बंद करने के अपने सरकार के निर्णय की घोषणा की। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News