अवार्ड वापसी के बयान पर पलटे प्रकाश राज, बोले- ‘मूर्ख नहीं राष्ट्रीय पुरस्कारों को लौटाऊं’

punjabkesari.in Tuesday, Oct 03, 2017 - 12:00 PM (IST)

बेंगलुरुः राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित अभिनेता प्रकाश राज ने पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या पर ‘जश्न’ मनाने वालों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी को ‘डरावना’ बताया। उन्होंने कहा कि लंकेश की हत्या पर जश्न मनाने वालों में ऐसे लोग भी शामिल हैं, जिन्हें प्रधानमंत्री ट्विटर पर ‘फॉलो’ करते हैं। मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए राज ने कहा कि उनको लगता है कि ‘वे ऐसे अभिनेताओं को अपने पुरस्कार दे दें जो ऐसा दिखा रहे हैं जैसे कुछ हुआ ही नहीं।’ हालांकि बाद में उन्होंने कहा कि वह ‘मूर्ख नहीं है कि राष्ट्रीय पुरस्कारों को लौटाएं।’’
 

दक्षिणपंथ के खिलाफ कड़ा रुख रखने वाली लंकेश की पांच सितंबर की रात को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। राज ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया। वीडियो के अनुसार अभिनेता ने यह नहीं कहा कि वह ‘राष्ट्रीय पुरस्कारों को वापस करना चाहते हैं।’’  वीडियो में उन्होंने कहा, ‘‘मैंने देखा कि समाचार चैनलों पर यह चलाया जा रहा है कि प्रकाश राज ने राष्ट्रीय पुरस्कार को वापस लौटाने का फैसला किया है। मैं इतना मूर्ख नहीं हूं कि राष्ट्रीय पुरस्कार वापस लौटा दूं। यह मेरे कार्यों के लिए दिया गया है, जिस पर मुझे गर्व है।’’

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News