अब ट्रैफिक पुलिस ही नहीं आप भी काट सकते हैं चालान, कमाएं 50,000 रुपए, जानिए कैसे...

punjabkesari.in Friday, Jul 18, 2025 - 12:50 PM (IST)

नेशनल डेस्क: ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर अब सिर्फ पुलिस नहीं, आम नागरिक भी नजर रख सकते हैं। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने आम लोगों को ट्रैफिक नियमों को लागू कराने में शामिल करने के लिए एक स्मार्टफोन ऐप 'Prahari' लॉन्च किया है। इस ऐप के जरिए न सिर्फ आप यातायात नियमों के उल्लंघन की रिपोर्ट कर सकते हैं, बल्कि हर महीने ₹50,000 तक कमाने का मौका भी पा सकते हैं।

ऐसे करें ऐप का इस्तेमाल
'Prahari' ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें और अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करें। अगर आप सड़क पर किसी वाहन को ट्रैफिक नियम तोड़ते हुए देखें- जैसे गलत पार्किंग, नो-एंट्री में घुसना, हेलमेट या सीटबेल्ट न पहनना तो उस वाहन की साफ तस्वीर लें। फिर ऐप पर तस्वीर के साथ टाइम और लोकेशन की जानकारी अपलोड करें।

डीसीपी ट्रैफिक एसके सिंह के अनुसार, ऐप के माध्यम से रोजाना करीब 1400-1500 शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। हर सबमिशन की पुलिस द्वारा पुष्टि की जाती है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि मामला वास्तविक है और किसी निजी विवाद से जुड़ा नहीं है। सही पाए जाने पर गाड़ी के मालिक को चालान जारी किया जाता है और जानकारी देने वाले को नोटिफिकेशन मिलता है।

मिल सकता है नकद इनाम
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस केवल नागरिक कर्तव्य के लिए ही नहीं, बल्कि लोगों को आर्थिक रूप से प्रोत्साहित करने के लिए इस योजना में इनाम भी दे रही है। हर महीने टॉप कॉन्ट्रिब्यूटर्स को कैश प्राइज दिए जाते हैं:-

- पहला स्थान: ₹50,000

- दूसरा स्थान: ₹25,000

- तीसरा स्थान: ₹15,000

- चौथा स्थान: ₹10,000

बेरोजगार युवाओं के लिए अवसर
इस पहल ने शहर में जबरदस्त प्रतिक्रिया देखी है। कई लोग व्हाट्सएप ग्रुप्स बनाकर अपनी कॉलोनी या इलाके की निगरानी कर रहे हैं और नियमित रूप से उल्लंघन की रिपोर्ट कर रहे हैं। विशेष रूप से बेरोजगार युवाओं के लिए यह एक सकारात्मक प्लेटफॉर्म बनकर सामने आया है, जिससे वे कानून व्यवस्था में योगदान देते हुए आय भी अर्जित कर रहे हैं। डीसीपी सिंह का कहना है कि इस योजना से ट्रैफिक उल्लंघनों में गिरावट देखी गई है और नागरिकों की भागीदारी एक बड़ा बदलाव ला रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News