पूर्वोत्तर राज्यों को छोड़कर पूरे देश में हुई सामान्य बारिश, अभी 15 दिन सक्रिय रहेगा मानसून

punjabkesari.in Monday, Sep 03, 2018 - 09:01 AM (IST)

नई दिल्ली: इस साल दक्षिण पश्चिम मानसून के बीते 3 महीनों के दौरान देश के 8 राज्यों को छोड़ कर अन्य राज्यों में बारिश का स्तर सामान्य रहा है। बारिश की कमी वाले राज्यों में हरियाणा, पश्चिम बंगाल और झारखंड के अलावा पूर्वोत्तर के 4 राज्य शामिल हैं, जबकि सिर्फ एक राज्य केरल में सामान्य से अधिक बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार एक जून से एक सितम्बर तक पूरे देश में सामान्य से महज 6 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई है।
PunjabKesari
विभाग ने इस अवधि के दौरान देश में बारिश का सामान्य स्तर 721.1 मि.मी. रहने का अनुमान व्यक्त किया था जबकि वास्तव में अभी तक 676.6 मि.मी. बारिश हुई है। विभाग के आंकड़ों के अनुसार हरियाणा, झारखंड, लक्षदीप और पश्चिम बंगाल के अलावा पूर्वोत्तर राज्य मेघालय, असम, मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश में सामान्य से काफी कम बारिश हुई।
PunjabKesari
मौसम विभाग ने दक्षिण पश्चिम मानसून की मौजूदा स्थिति के मद्देनजर सितंबर में अभी लगभग 15 दिन तक इस मानसून के देश में सक्रिय रहने का अनुमान व्यक्त किया है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News