YouTube से लेकर UPI तक की सुविधा के साथ आ गया Nokia 3210 , कीमत 4 हज़ार से भी कम

punjabkesari.in Tuesday, Jun 11, 2024 - 05:50 PM (IST)

गैजेट डेस्क:  Nokia भारत में नया आइकॉनिक फीचर फोन लेकर आया है। यह पहले सेल होता था और अब यह दोबारा अपडेटेड फीचर्स के साथ सामने आया है।

PunjabKesari

कलर ऑप्शन और कीमत- 

इस फोन को तीन कलर ऑप्शन Scuba Blue, Grunge Black और  Y2K Gold में पेश किया गया है। इस फोन में कई सारे लेटेस्ट फीचर दिए गए हैं। इसमें 4G का सपोर्ट और रियर पैनल पर कैमरा सेंसर भी दिया है। यह एक कीपैड फोन है। ग्राहक इसे ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon India और HMD eStore पर खरीद सकते हैं। इसकी कीमत 3,999 रुपये है।

PunjabKesari

स्पेसिफिकेशन- 

बात स्पेसिफिकेशन की करें तो इसमें Nokia 3210 4G में 2.4 Inch का QVGA डिस्प्ले दिया है। वहीं UniSoC T107 प्रोसेसर, 64MP Ram,128 128MB की स्टोरेज कैप्सिटी दी है।  

मिलेंगी ये सुविधाएं- 

इसमें आपको UPI सर्विस भी मिलेगी,जिसकी मदद से यूजर्स कोड को स्कैन कर पेमेंट कर सकते हैं। कहा जा रहा है कि Nokia 3210 4G कुछ प्रीलोडेड ऐप्स भी दिए है। यूजर्स को इसमें Youtube, YouTube Shorts, News और Games आदि के ऐप्स मिलेंगे। साथ ही आपको क्लासिक गेम snake game भी दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News