नोएडा: ''मैंने अपने बाप का खून कर दिया'' कहकर सो गया बेटा, फिर हुआ कुछ ऐसा...
punjabkesari.in Sunday, Sep 07, 2025 - 02:11 PM (IST)

नेशनल डेस्कः उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने अपने ही पिता की ईंट से कुचलकर हत्या कर दी। घटना शनिवार रात की है और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि पिता और बेटे दोनों शराब के आदी थे और नशे की हालत में हुए झगड़े के बाद बेटे ने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया।
क्या है पूरा मामला?
यह घटना शनिवार-रविवार की दरमियानी रात करीब 2 बजे की बताई जा रही है। मृतक गौतम जोगी और उसके बेटे के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे। दोनों शराब के आदी थे. घटना की रात भी दोनों शराब के नशे में थे। किसी बात पर दोनों के बीच झगड़ा हुआ, जिसमें बेटे ने गुस्से में आकर अपने पिता के सिर पर ईंट से हमला कर दिया। इस हमले में गौतम जोगी गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
पिता के शव के पास ही सो गया
पिता की हत्या करने के बाद आरोपी ने अपने पड़ोसी चाचा के घर जाकर उन्हें बताया कि उसने अपने पिता को मार डाला है। हालांकि, परिवार के सदस्यों ने उनके बीच आए दिन होने वाले झगड़ों को देखते हुए उसकी बात को गंभीरता से नहीं लिया और सो गए। इसके बाद आरोपी वापस अपने कमरे में आ गया और पिता के शव के पास ही सो गया। सुबह जब मृतक के भाई और अन्य परिजन उठे तो उन्होंने कमरे से खून बहता हुआ देखा। दरवाजा खोलने पर उन्होंने गौतम जोगी का खून से लथपथ शव देखा। यह दृश्य देखकर वे दंग रह गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस कार्रवाई
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल से खून से सनी ईंट बरामद की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार, शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि पिता-पुत्र के बीच शराब के नशे में हुए झगड़े के कारण यह घटना हुई। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।