लाशों के बीच अय्याशी....मुर्दाघर में लाशो के बीच गंदा काम करते दिखे युवक-युवती, Video Viral
punjabkesari.in Friday, Aug 23, 2024 - 07:44 AM (IST)
नेशनल डेस्क: दिल्ली-एनसीआर से सटे नोएडा के गौतमबुद्धनगर जिले में स्थित पोस्टमॉर्टम हाउस के अंदर बेहद शर्मनाक मामला सामेन आया।यहां के मुर्दाघर में सफाई कर्मचारी का एक महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया। यह वीडियो लगभग 6 मिनट 17 सेकंड का है और सेक्टर 94 स्थित पोस्टमॉर्टम हाउस का बताया जा रहा है। वीडियो के वायरल होने के बाद सीएमओ की शिकायत पर पुलिस ने सफाई कर्मचारी और वीडियो बनाने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
यह मामला तब सामने आया जब गुरुवार को सेक्टर 94 के पोस्टमॉर्टम हाउस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से हो गया। वीडियो में सफाई कर्मचारी को जमीन पर चादर बिछाकर एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा जा सकता है। इस घटना ने पोस्टमॉर्टम हाउस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
#नोएडा के मुर्दाघर में अय्याशी करने वाला स्वीपर भानुप्रताप सिंह, शेर सिंह और परवेंद्र गिरफ्तार हुए। स्वीपर को स्वास्थ्य विभाग ने नौकरी से निकाला। बाकी दोनों युवक बाहरी थे।
— PRIYA RANA (@priyarana3101) August 22, 2024
पोस्टमार्टम हाउस में जहां लाशें रखी जाती हैं, वहां ये बाहरी महिला को लाकर रंगरलियां मना रहे थे। https://t.co/aCLMNFAG0m pic.twitter.com/twXQcMkLYy
सीएमओ द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पोस्टमॉर्टम हाउस में कोई महिला कर्मचारी तैनात नहीं है, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि वीडियो में दिख रही महिला देह व्यापार से जुड़ी हो सकती है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएमओ ने सेक्टर 39 थाने में एफआईआर दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सफाई कर्मचारी और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया।
डिप्टी सीएमओ ने बताया कि उन्हें इस घटना की जानकारी अभी तक नहीं मिली थी। सुरक्षा के मद्देनजर, पोस्टमॉर्टम हाउस में अब दो सुरक्षा गार्ड तैनात किए गए हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके।