मजदूरी न मिलने पर मिस्त्री ने मालिक की पैट्रोल डालकर फूंक डाली मर्सिडीज कार, वीडियो हुआ वायरल

punjabkesari.in Wednesday, Sep 14, 2022 - 11:25 AM (IST)

नोएडा: नोएडा में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया। दरअसल, एक मिस्त्री को अपनी मजदूरी न मिलने पर उसने मालिक की  मर्सिडीज कार में आग लगा दी। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दरअसल, कार मालिक ने उससे अपने घर में टाइल्स लगवाए, लेकिन पैसे पूरे नहीं दिए थे। बदला लेने के लिए उसने यह तरीका अपनाया।

वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि बाइक सवार एक युवक ने सदरपुर कॉलोनी में सोमवार दोपहर को एक मर्सिडीज कार पर पेट्रोल डालकर आग लगा देता और फिर वहां से फरार हो जाता है।  

सदरपुर गांव निवासी आयुष चौहान ने बताया कि घर के बाहर उनकी मर्सिडीज कार खड़ी थी। 11 सितंबर की दोपहर को एक बाइक सवार व्यक्ति ने उसमें आग लगा दी। हालांकि कुछ देर बाद आग खुद ही बुझ गई। यह सारा वाक्या पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। 

पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला है कि वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी ग्रेटर नोएडा के रोजा जलालपुर गांव में रहने वाला रणवीर है। वहीं पुछताछ तृकरने के बाद एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि रणवीर मूलरूप से बिहार का रहने वाला है। बिहार से काम करने नोएडा आया था। वह घरों में टाइल्स लगाने का काम करता है। आरोपी का दावा है कि आयुष चौहान ने उससे अपने घर में टाइल्स लगवाई थी लेकिन चौहान पर इसका 2.68 लाख रुपये बकाया है। कई बार पैसे मांगने पर भी उसने भुगतान नहीं किया तो उसने परेशान होकर उसने कार में आग लगा दी।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News