श्रीनगर के 17 पोलिंग स्टेशनों पर एक भी मतदाता नहीं पहुंचा वोट डालने

punjabkesari.in Wednesday, Oct 10, 2018 - 11:33 AM (IST)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर की सर्दियों की राजधानी के 17 पोलिंग स्टेशनों पर फिलहाल मतदाताओं का सूखा पड़ा है। सुबह 11 बजे तक एक भी मतदान नहीं हुआ है। बंद का असर साफ तौर पर देखा जा रहा है। आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सभी पोलिंग स्टेशन वीरान हैं और किसी वोटर ने वोट नहीं डाला है।

PunjabKesari
करण नगर के कासेट स्कूल में पांच पोलिंग स्टेशन हैं। मुनाराबाद के मिडल स्कूल में दो, दो करण नगर के आर एंड बी आफिस में और 6 फतेह कदल के टिनी टॉटस स्कूल में और दो कम्युनिटी सेेंटर में  पोलिंग स्टेशन हैं। ये पोलिंग स्टेशन फतेह कदल, करण नगर, सैयद अकबर और मुनाराबाद वार्डों के हैं। गौरतलब है कि अलगाववादियों ने चुनावों का बहिष्कार करते हुए आज कश्मीर बंद का आह्वान किया है। जम्मू-कश्मीर में दूसरे चरण का मतदान हो रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News