दो सितंबर को हड़ताल की तो कड़ी होगी कानूनी कार्रवाई: ममता

punjabkesari.in Tuesday, Aug 30, 2016 - 12:32 AM (IST)

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को फिर दोहराया कि सरकार दो सितंबर को प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी औद्योगिक हड़ताल का विरोध करेगी। उस दिन व्यापारिक प्रतिष्ठान, सरकारी संस्थानों और शिक्षा केन्द्रों को खुले रखने का आग्रह किया है।  राज्य के वित्त विभाग ने आज सभी सरकारी कर्मचारियों,राज्य सहायता प्राप्त संगठनों को एक,दो और पांच सितंबर को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने का नोटिस जारी किया है।
 
नोटिस के अनुसार अगर उस दिन कोई भी सरकारी कर्मचारी बिना किसी आवश्यक वजह के अनुपस्थित रहेगा तो उसे वेतन में कटौती के साथ कारण बताओ नोटिस भेजा जाएगा। बनर्जी ने पत्रकारों से कहा कि उनकी पार्टी श्रमिकों की मांगों को लेकर हमेशा विचारशील रहती है लेकिन हड़ताल के नाम पर किसी भी तरह के बंद का समर्थन नहीं करेगी। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जबरन हड़ताल करने की काशिश की तो उनके ऊपर कड़ी कानूनी कारवाई की जाएगी।  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News