कार-पेन की तरह EVM का दुरुपयोग हो सकता है, लेकिन छेड़छाड़ की कोई गुंजाइश नहीं: सुनील अरोड़ा

punjabkesari.in Wednesday, Feb 12, 2020 - 03:25 PM (IST)

नई दिल्ली: मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) में छेड़छाड़ की गुंजाइश से इंकार करते हुए कहा कि मतदान के लिए मतपत्र की ओर लौटने की कोई गुंजाइश नहीं है। अरोड़ा ने बुधवार को एक सम्मेलन में कहा कि किसी कार या पेन की तरह EVM का दुरुपयोग तो किया जा सकता है लेकिन इसमें गड़बड़ी नहीं की जा सकती है। उन्होंने कहा कि आयोग चुनाव सुधारों, खासकर चुनाव आचार संहिता के पालन को सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ विचार-विमर्श की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगा।

PunjabKesari

अरोड़ा ने कहा कि EVM का इस्तेमाल पिछले 20 सालों से किया जा रहा है और सुप्रीम कोर्ट सहित अन्य अदालतें EVM को मतदान के लिए सही ठहरा चुकी है, ऐसे में EVM के बजाए मतपत्र की ओर वापस लौटने का सवाल ही नहीं उठता है। बता दें कि विपक्ष अक्सर हार की ठीकरा EVM पर फोड़ता आया है। विपक्ष का आरोप है कि EVM से छेड़छाड़ होती है। हाल ही में दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव के बाद भी आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने आरोप लगाया था कि मतदान के बाद EVM सड़कों पर उतारी गईं। उन्होंने EVM से छेड़छाड़ की आशंका जताई थी।
PunjabKesari

PunjabKesari


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News